भारी डिस्काउंट सैमसंग के इस स्मार्टफोन पर

कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung अपने कई फोन पर भारी डिस्काउंट दिया है। यदि हम उनमें से सबसे ज्यादा डिस्काउंट वाले फोन की बात करें तो यहां पर "Samsung Galaxy On Nxt" निकलकर सामने आता है। जिस पर लगभग कंपनी ने ₹5000 का डिस्काउंट दिया है।

भारी डिस्काउंट सैमसंग के इस स्मार्टफोन पर


मोरे इनफार्मेशन क्लिक करे



तो यदि आप भी Samsung के स्मार्टफोन का शौक रखते हैं तो आप इस बेहतरीन फीचर्स वाले फोन को खरीद सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं।

तो चलिए आज हम आपको इसकी फीचर्स व कीमत बताने जा रहे हैं, तो आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक पूरा पढ़ें।

Samsung Galaxy On Nxt की स्पेसिफिकेशन :

डिस्प्ले : 5.5 इंच फुल HD
स्क्रीन रेजुलेशन : 1080×1920 पिक्सेल
प्रोसेसर : 1.6GHz ऑक्टा-कोर
रैम : 3GB
रोम : 64GB
रियर कैमरा : 13 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा : 8 मेगापिक्सल
बैटरी : 3300एमएएच
एंड्रॉयड वर्जन : एंड्रॉयड नॉगट 7.0





कीमत :

कंपनी ने इस फोन को 17,900 रुपए में लांच किया था। लेकिन अभी-अभी कंपनी ने इस फोन पर ₹7,000 का डिस्काउंट दे दिया है। अर्थात इसकी कीमत ₹10,900 हो गई है। तो यदि आप सैमसंग का फोन इस प्राइस में खरीदना चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए सबसे बेस्ट है।

आप हमें कमेंट करके बताएं कि आप किस कंपनी का फोन ज्यादा पसंद करते हैं और यदि न्यूज़ पसंद आई हो तो आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।
Share:

प्रियंका और निक की सगाई पर एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर का रिएक्शन

प्रियंका और निक की सगाई पर एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर का रिएक्शन - रोके के बाद से ही प्रियंका चोपड़ा को चारों से और से बधाई मिल रही हैं ऐसे में उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड शाहिद कपूर का रिएक्शन भी देखने लायक है.

प्रियंका शाहिद कपूर

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी सगाई और रोके को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए प्रियंका ने मंगेतर निक जोनास के साथ अपने रिलेशन को सभी के साथ ऑफिशियल कर दिया. इसके बाद से ही उन्हें बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर उनके फैंस बधाई देते नहीं थक रहे हैं. प्रियंका को बधाई देने वाली लिस्ट में अब एक नाम उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड माने जाने वाले अभिनेता शाहिद कपूर का भी जुड़ गया है.

जब प्रियंका चोपड़ा बनी थीं मिस वर्ल्ड, तब ऐसे दिखते थे 8 साल के निक जोनास


दरअसल, हाल ही में एक इवेंट के दौरान शाहिद कपूर से प्रियंका की सगाई और रोके को लेकर सवाल किया गया. इस सवाल को शाहिद कपूर ने अपने तरीके से बेहद खूबसूरती के साथ डील किया. शाहिद कपूर ने जबाव देते हुए कहा, "मैं उनके लिए काफी खुश हूं, बहुत मुबारक. शादी एक खूबसूरत चीज़ है और ये मैं अनुभव के साथ कह सकता हूं. आल द बेस्ट टू हर.

प्रियंका और निक







शाहिद कपूर ने प्रियंका को बधाई तो दे दी है लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि वो उनकी शादी में शामिल होते हैं या नहीं. आपको बता दें कि शाहिद और प्रियंका के रिलेशन की खबरों से पहले फिल्मी गलियारा पटा रहता था. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशन को लेकर खुलकर बात नहीं की थीं. बता दें कि जहां प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी लव लाइफ को इन्जॉय कर रही हैं. वहीं शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में बिजी हैं.

शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से साल 2015 में मीरा राजपूत से शादी की थी. इसके बाद उनकी एक बेटी मीशा का जन्म हुआ. बहुत जल्द शाहिद एक बार फिर से पापा दूसरे बच्चे के पापा बनने वाले हैं.


- पत्नी से बेहद प्यार करते है ये २ नामो वाले पुरष, जानिए
Share:

पत्नी से बेहद प्यार करते है ये २ नामो वाले पुरष, जानिए

पत्नी से बेहद प्यार करते है ये २ नामो वाले पुरष, जानिए - आज हम आप लोगों को यह जानकारी देंगे कि, कौन से 2 नाम वाले पुरुष अपनी पत्नी को जीवन भर करते हैं प्यार, तो आओ जाने उन दो नाम वालो के बारे में |


पत्नी से बेहद प्यार करने वाले पुरष


P नाम वाले - जिन पुरुषों का नाम P से शुरू होता है, ऐसे लोग दिल के बहुत ही साफ होते हैं | यह लोग अपनी पत्नी से जीवन भर प्यार करते हैं | यह लोग अपनी पत्नी को कभी प्यार में धोखा नहीं देते|

P नाम वाले


F नाम वाले - F नाम वाले भी अपनी पत्नी से सच्चा प्रेम करते हैं| मरते दम तक यह लोग अपने जीवनसाथी का साथ निभाते हैं| अक्सर यह लोग अपनी पत्नी की हर एक इच्छाओं को पूरी करते हैं|

F नाम वाले











यदि आप भी चाहते हैं कि, आप लोगों का प्यार भी जीवन भर बना रहे, तो कृपया इस पोस्ट को लाइक एंड शेयर करे, आपकी सभी मनोकामना पूर्ण होगी|
Share:

लोकप्रिय पोस्ट

Blogger द्वारा संचालित.

Recent Posts